गुरु का उदय के साथ ही कल से फिर गूंजेगी शहनाईयां

भोपाल। अब गुरु का उदय 29 अप्रैल को हो चुका है। इसके बाद विवाह मुहूर्तों की शुरूआत दो मई से हो रही है, जो 28 जून तक चलेंगे। फिर इस वर्ष नवंबर व दिसंबर में भी अधिक विवाह मुहूर्त हैं। इससे शहर के बाजारों में ग्राहकों की चहल-पहल दिख रही है। वहीं मैरिज गार्डन, शादी हाल, होटलों की बुकिंग मई और जून में होने वाले विवाह के लिए 80 प्रतिशत हो चुकी है। इससे मैरिज गार्डन, शादी हाल, डीजे-लाइट, टेंट, कैटर्स का कारोबार 100 में 60 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इन दिन माह में भोपाल जिले में करीब तीन से चार हजार जोड़े दंपति जीवन में बंधेंगे।
बारिश ने बढ़ाई शादी वाले घरों की टेंशन
कोरोना के कारण बीते दो वर्षों बाद अब मैरिज गार्डन, शाही हाल, डीजे-लाइट व टेंट के कारोबार में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, हालांकि दो दिन की वर्षा से विवाहों की तैयारियां प्रभावित हुई हैं। इसके चलते जिन परिवारों में इस सप्ताह शादी होने वाली उनकी टेंशन बढ़ा दी है। अशोका गार्डन में रहने वाले मालवीय परिवार में 4 मई की शादी है। एक मई से रस्में शुरू हो जाएगी। लेकिन बारिश की वजह से टेंशन हो रही है। इसी तरह बगली मिसरोद रोड पर रहने वाले साहू परिवार में 3 मई की शादी है। रविवार से रस्में शुरू हो गई है। लेकिन बारिश तैयारियों पर पानी फेर दिया। सभी रस्में को छोटे रूप में घर में ही करनी पड़ी। इसके चलते प्री वेडिंग शूट को कैसिंल करना पड़ा।
-विवाहों के लिए तैयार हुए मैरिज गार्डन
लालघाटी एक मैरिज गार्डन के संचालक कमलेश रायचंदानी ने बताया कि विवाहों के आयोजन के लिए शहर के 250 मैरिज गार्डन और करीब 200 शादी हाल तैयार हो चुके हैं। दो दिन की वर्षा से कुछ सजावट फीकी जरूर पड़ी है, लेकिन गार्डनों की विद्युत साज-सज्जा व आर्टिफिशियल फूलों से सजावट की गई है। इसके साथ ही लोग अपने हिसाब से मैरिज गार्डनों की सजावट कराने के आर्डर दिए हैं। विवाह सामरोह के दिन लोगों को मनचाही स्टैज की सजावट मिल जाती है।
-वर्षा से प्रभावित, बुकिंग पूरी
भोपाल टेंट, लाइट व कैटर्स एसोएिशन के अध्यक्ष रिंकू भटेजा ने बताया कि दो दिन की वर्षा से विवाहों की तैयारी प्रभावित हुई है,लेकिन बुकिंग अच्छी है। टेंट, डीजे, लाइट, कैटर्स का कारोबार बढ़ा है। कोरोना के चलते बीते दो वर्षों में बुरे हाल हो गए थे। मई व जून में विवाह के मुहूर्तों से व्यवसायी खुश हैं। आगामी दिनों में वर्षा न हो तो व्यवसाय अच्छा होगा।
-1000 टेंट हाउस।
-450 मैरिज गार्डन व शादी हाल।
-1200 होटल व रेस्टोरेंट शहर में हैं।
-500 छोटे-बड़े कैटर्स।
-200 लाइट डेकोरेशन।
-250 डीजे।
-मई-जून में इन तिथियों में विवाह मुहूर्त
मई : दो, छह, आठ, नौ, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30
जून : एक, तीन, पांच, सात, 11, 12, 13, 16, 22, 23, 25, 26, 28
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS