Bhopal News: कन्या भोज खिलाने के नाम पर महिला ने किया दो बच्चियों को अगवा, पुलिस ने महिला के ऊपर रखा इतने हजार का इनाम

Bhopal News: भोपाल। कोतवाली थाना क्षेत्र में दो बच्चियों को अगवा करने के संबंध में भोपाल पुलिस कमिश्नर का बयान सामने आया है। कन्या भोज के नाम पर महिला ने दो बच्चियों को अगवा किया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी ने बताया कि बच्चियों को ढूंढने के लिए चार सदस्य टीम गठित कर दी गई है।
ये है मामला
कोतवाली के कर्फ्यूवाली माता मंदिर के बाहर से 1 और 8 साल की दोनों बहनों को कन्याभोज में ले जाने का झांसा देकर उनका अपहरण करने वाली महिला और युवती कुछ दूरी तक पैदल गई। इस दौरान महिला ने एक साल की बच्ची को गोद में लिया था, जबकि उसके साथ मौजूद युवती 8 साल की बेटी का हाथ पकड़कर साथ ले गई थी। आरोपी महिला और युवती ने बाद में बैटरी वाला ऑटो पकड़ा और पीरगेट तक चली गई। पीरगेट के बाद से ही उनकी लोकेशन नहीं मिली है। समय बीतने के साथ साथ पुलिस और बच्चियों के परिजन की परेशानी बढ़ने लगी है।
मूलत: रतलाम निवासी मुकेश आदिवासी कुछ समय पहले मजदूरी के लिए भोपाल आए थे। परिवार में पत्नी लक्ष्मी के अलावा 4 बच्चे हैं। परिवार लालघाटी के पास फुटपाथ पर रहता है। मुकेश मजदूरी करने जाता है, जबकि पत्नी कर्फ्यूवाली माता मंदिर के सामने बच्चों को लेकर बैठती थी। शनिवार सुबह लक्ष्मी अपनी 8 साल की बेटी काजल और 11 महीने की बेटी दीपावली को लेकर मंदिर के सामने बैठी थी। इस बीच करीब सवा दस बजे एक महिला लक्ष्मी के पास पहुंची और कहने लगी कि उसे कन्याभोज कराना है। उसका घर पास में ही है, कुछ देर में बच्चियों को खाना खिलाने के बाद वह मंदिर में लाकर छोड़ देगी। महिला पर विश्वास करते हुए लक्ष्मी ने छोटी बच्ची उसकी गोद में दे दी, जबकि बड़ी बच्ची की अंगुली पकड़कर महिला के साथ मौजूद युवती अपने साथ ले गई।
करीब बारह बजे तक जब महिला और उसके साथ मौजूद युवती बच्च्यिों को लेकर नहीं लौटी तो लक्ष्मी ने आसपास बच्चियों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। यहां-वहां बच्यियों की तलाश करने के बाद वह पति का इंतजार करने लगी। शाम होते ही पति काम से लौटा तो लक्ष्मी ने पति को घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल अपहरण का मामला दर्ज किया और आसपास लोगों से पूछताछ करनी लगी। पुलिस और क्राइम ब्रांच समेत करीब आधा दर्जन अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस बच्चियों और आरोपी महिलाओं की तलाश कर रही है।
कैमरे में कैद हुईं 2 महिलाएं
पुलिस ने मौके के सीसीटीवी कैमरे चैक किए। इसमें एक महिला काले रंग का सलवार सूट पहने नजर आई जबकि दूसरी जींस और काली टीशर्ट पहने थी। सलवार सूट वाली महिला लक्ष्मी के पास बच्चियों को लेने पहुंची थी। दोनों महिलाओं की लोकेशन रेतघाट के आसपास मिली। इसके बाद नहीं मिल रही है। रविवार सुबह पुलिस ने टीटी नगर इलाके में दो-तीन स्थानों पर सर्चिंग की थी, लेकिन किसी का सुराग नहीं लगा है।
वर्ष 2018 में शाहजहांनाबाद से हुआ था शिवा का अपहरण
उल्लेखनीय है कि पांच साल पहले शाहजहांनाबाद स्थित 108 कार्यालय के बाहर मैदान में झुग्गी में रहने वाले शिवा का बाइक सवार दो युवकों ने अपहरण कर लिया था। आरोपी जन्माष्टमी की रात झुग्गी के बाहर पहुंचे थे। उन्होंने मां और पिता को कहा था कि वह उनके 9 महीने के बेटे शिवा को कान्हा बनाना चाहती हैं। पास ही झांकी बैठी हुई है। परिजन तैयार हो गए। पिता ने साथ चलने का कहा था। आरोपियों ने शिवा को गोद में लिया और बाइक पर बैठ गए। जब पिता ने बैठने का प्रयास किया तो उन्हें धक्का देकर आरोपी बाइक से शिवा को लेकर भाग निकले थे। वर्ष 2018 में हुई वारदात का पांच साल बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। संयोगवश शिवा का परिवार रतलाम का रहने वाला था और वह भी घटना से एक महीने पहले भोपाल आया था। इसी प्रकार मुकेश आदिवासी भी रतलाम के रहने वाले हैं और एक महीने पहले ही भोपाल आए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS