महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति पर गंभीर आरोप

भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्यारह सौ क्वार्टर में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या की वजह अपने पति को बताया है। उसने पति पर अन्य महिलाओं के साथ संबंध की बात लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
एसआई सुदील देशमुख ने बताया कि रानू कुड़ोपा पति रामगोपाल कुड़ोपा (30) ग्यारह सौ क्वार्टर में रहती थी। उसकी शादी वर्ष 2017 में माता मंदिर इलाके में रहने वाले रामगोपाल कुड़ोपा से हुई थी। रानू और रामगोपाल का छह साल का बेटा है। कुछ दिन से पति पत्नी में अनबन चल रही थी। अनबन के कारण रानू का छोटा भाई दुर्गेश इरपाचे उसे पंद्रह दिन पहले मायके ले आया था।
दुर्गेेश ने पुलिस का बताया कि रविवार रात सभी लोगों ने खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सो गए थे। सुबह करीब चार बजे बहन की नींद खुली तो रानू अपने कमरे में सो रही थी। सुबह करीब सात बजे दुर्गेश की छोटी बहन प्रेमकुमारी बाथरूम की तरफ जा रही थी। इस दौरान उसने रानू को दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटके देखे था। प्रेमकुमारी की चीख-पुकार सुनकर परिजन की नींद खुली और उन्होंने रानू को फंदे से नीचे उतार लिया। इसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की टीम ने प्राथमिक जांच में रानू को मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट में पति के बताए महिलाओं से संबंध
रानू कुड़ोपा के पास से पुलिस को एक सुसाइड मिला है। सुसाइड नोट में उसने पति के लिए लिखा है कि मैं तुम्हे किसी और के साथ नहीं देख सकती। उसने लिखा था कि मेरी मौत के बाद मेरा अंतिम संस्कार मेरे पिता द्वारा कराया जाए। मेरा शव पति को नहीं सौंपा जाए। इसके अलावा उसने यह भी लिखा कि मृत्यु के बाद मेरे छह साल के बेटे को पति को न दिया जाए। पुलिस ने बताया कि रानू के पिता शासकीय कर्मचारी है और इन दिनों एक मंत्री की गाड़ी चलाते हैं। परिजन ने भी पति पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है। पुलिस का कहना है कि शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS