मंदिर जा रही महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत, दो नाबालिग घायल

मंदिर जा रही महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत, दो नाबालिग घायल
X
महिला को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार दो नाबालिग गिरकर खुद भी घायल हो गए। महिला समेत दोनों नाबालिगों को जय प्रकाश अस्पताल पहुंचाया गया, वहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दोनों युवकों का इलाज चल रहा है।

भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित बाणगंगा में पूजा करने पीतल मंदिर जा रही महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। महिला को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार दो नाबालिग गिरकर खुद भी घायल हो गए। महिला समेत दोनों नाबालिगों को जय प्रकाश अस्पताल पहुंचाया गया, वहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दोनों युवकों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस बाइक चला रहे नाबालिग पर प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

एएसआई एस पन्ना ने बताया कि धनवंती शर्मा पति दर्शनलाल शर्मा (50) न्यू रेस्टहाउस के पीछे मकान नंबर, 202, बाणगंगा में रहती थी। धनवंती शर्मा गृहणी थी और गुरुवार सुबह नवरात्रि का पहला वृत होने के कारण वह मंदिर पूजा करने के लिए सुबह करीब सवा 6 बजे के आसपास निकली थी। वह घर से थोड़ी ही दूर मंदिर के पास पहुंच रही थी, तभी पीछे से आए बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर गिरी थी। इस दौरान माथे में बांई ओर उन्हें गंभीर चोट आई थी, हाथ और पैर में भी फैक्चर हुए थे। इधर टक्कर लगते ही बाइक चालक भी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने धनवंती समेत दोनों नाबालिगों को एंबुलेंस से जय प्रकाश अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टर ने धनवंती शर्मा को कुछ ही देर बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक जब्त कर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।

Tags

Next Story