पारिवारिक कलह के कारण महिला ने लगाई फांसी, चार पन्नों में लिखा सुसाइड नोट

भोपाल: बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित कोकता नंबर-1 में रविवार शाम एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से चार पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में उसने माता पिता से माफी मांगी है। एसआई बीपी सिंह ने बताया कि कोकता-1, कान्हासैया निवासी वर्षा लोधी पति ओमकार (31) गृहणी थी। मूलत: वह सागर जिले की रहने वाली थी और यहां पति और दो मासूम बच्चों के साथ रह रही थी। परिवार में सास ससुर और ननद भी साथ रहते हैं। एमएससी, बीएड और डीएड समेत एमए कर चुकी थी। फिलहाल वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।
पति ओमकार भी पढ़ा लिखा है, लेकिन नौकरी नहीं मिलने के कारण मजदूरी करता है। रविवार को पति, सास-ससुर काम पर गए थे। जबकि बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान शाम करीब पांच बजे वर्षा ने अपने घर में पाइप से रस्सी का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। घटना का पता चलने पर परिजन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया। पुलिस को मृतका के पास से चार पन्नों का अंग्रेजी में लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक ने अपने माता-पिता, पति और सास-ससुर से माफी मांगी और बच्चों का ध्यान रखने की बात लिखी है। वहीं उसने पिछले कुछ दिनों से उसके साथ सास-ससुर और ननद द्वारा किया जा रहे व्यवहार और घर के माहौल का जिक्र किया है। पुलिस सुसाइड नोट जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS