REWA Suicide : बच्चों के साथ पुल से कूदी महिला, दो घंटे से पुलिस तलाश रही शव

REWA Suicide : बच्चों के साथ पुल से कूदी महिला, दो घंटे से पुलिस तलाश रही शव
X
जिले में एक महिला ने बच्चों सहित नदी में छलांग लगा दी है। जिन्हें अब तक ढूंढा नहीं जा सका है। पुलिस ने महिला के कूदने के कुछ देर बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी चला दिया था।

रीवा। जिले में एक महिला ने बच्चों सहित नदी में छलांग लगा दी है। जिन्हें अब तक ढूंढा नहीं जा सका है। पुलिस रात होने के कारण महिला के कूदने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चला पाई थी। सुबह होते ही पुलिस की टाम ने रेस्क्यू ऑपर्शन चलाया। लेकिन फिलहाल पुलिस अपनी कोशिशों में नाकाम है। बच्चों के शव अब भी नहीं मिल सके हैं।

बताया जा रहा है कि एक महिल को सुहागी थाना क्षेत्र के त्योथर चिल्ला राजापुर तमस नदी के पुल से दो बच्चों सहित देर रात छलांग लगाते देखा गया था। देखते ही घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। रात होने के कारण पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चला पाई थी। इसके बाद सुबह होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चला दिया गया। लेकिन काफी देर तक तलाशने के बाद पुलिस दोनों बच्चों की तलाश नहीं कर सकी है। हालांकि घटना में मृत महिला की तलाश कर ली गई है।अब भी मौके पर पुलिस तैनात है बच्चों की तलाश जारी है।

दुकान में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर खाक

साथ ही इसी थाना क्षेत्र से खबर आ रही है कि एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई है। बताया गया है कि यह दुकान चिल्ला बाजार में संचालित हो रही थी। देर रात अचानक अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। आग भड़क जाने के बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच न सकी जिस कारण दुकान का सारा सामान जल गया है। दुकान में लाखों का माल जल चुका है। फायर ब्रिगेड के न पहुंचने पर आस पास वालों ने ही कड़ी मेहनत के बाद काबू पाया है।

Tags

Next Story