युवती ने प्रेमजाल में फंसा कर किया किडनैप, फिरौती लेते 2 गिरफ्तार, 3 फरार

इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर की एक युवती द्वारा साथियों के साथ मिलकर धार के एक व्यक्ति को प्रेम जाल में फंसा कर अपरहण कर लाखों रुपये वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। इस मामले में धार पुलिस ने 2 आरोपियों को अपहृत शख्स के परिजनों से 7 लाख रुपये लेते रंगे हाथों दबोच लिया और पीड़ित को भी छुड़ा लिया।
मामले में धार जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से खुलासा करते हुए बताया कि अपरहण किए गए बंसीलाल पिता प्रकाश पाटीदार सिमलावदा थाना बिलपाक को 5 आरोपियों द्वारा मोनिका नामक लड़की की सहायता से प्रेम जाल में फंसा कर धार में बुलवाया गया, जहां प्रकाश, देवेंद्र और कालू व हरीश एवं पुरोहित नामक व्यक्तियों द्वारा बंसीलाल का अपरहण कर लिया।
इसके बाद नेहा उर्फ मोनिका नामक आरोपी युवती के साथ आपत्तिजनक स्थितियां पैदा कर बंसीलाल को ब्लैकमेल करने लगे और जान से मारने व कानूनी कार्यवाही में उलझाने की धमकी के साथ उसके परिजनों से 7 लाख रुपयों की मांग की गई, जिसके बाद परिजनों द्वारा जब रुपए लेकर धार आरोपियों को दिया जाना था। धार पुलिस ने दबिश देकर रंगे हाथों दो आरोपियों प्रकाश और नरेंद्र को पकड़ लिया।
इसके साथ आरोपियों के कब्जे से 7 लाख रुपये नगद, दो देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस के साथ वारदात में उपयोग में लाई गई एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। साथ ही बंधक बंसीलाल को भी छुड़ा लिया गया। वहीं तीन आरोपियों में नेहा उर्फ मोनिका, हरीश और कालू पाजी भागने में सफल हो गए। फिलहाल धार पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS