bhopal news; महिला ने प्रोफेसर पति उसकी प्रेमिका और ससुर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

mp news भोपाल। सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी इंदौर के इंचार्ज डायरेक्टर और प्रोफेसर (proficere) पर उनकी पत्नी ने अपने पति उसकी प्रेमिका और अपने ससुर के खिलाफ थाने (police station) में शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ पुणे (pune) में निवास करताी है उसके पति इंदौर में नौकरी (service) करते हैं यहां उसके पति की एक सहयोगी महिला (women) प्रोफेसर के अनैतिक संबंधों की जानकारी मिलने पर वह अपनी मां, भाई और पुत्री के साथ इंदौर स्थित अपने पति के निवासपर पहुंची तभी उसके पति ने सभी को धक्का मार कर गाली देते हुए निकाल दिया उसके ससुर ने भी पति का पूरा साथ दिया । पीडि़ता ने पति की प्रेमिका से जब फोन पर बात करते हुए उसके घर संसार को नहीं उजाडऩे की बात कही, तो पति की प्रेमिका ने भी पीडि़ता से फोन पर अश्लील भाषा में बात करते हुए धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
यूनिवर्सिटी में भी की गई शिकायत अभी तक नहीं हुई कार्यवाही
पीडि़ता ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी पहुंच कर वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार को पूरा मामला ईमेल भेजकर बताया और कुछ प्रमाण भी संलग्न किए लेकिन इन दोनों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं की गई। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में दोनों प्रेमी युगल पढ़ाने के बजाए बातें करने में मशगूल रहते हैं। इनके व्यवहार और लगातार क्लास नहीं लेने के मामले में कई विद्याार्थीयों ने वाइस चांसलर से भी शिकायत की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS