महिला की साड़ी उतार कर गांव के सामने पीटा, 'झगड़ा' न देने पर बरसाए कोड़े और लाठियां

राजगढ़। मध्यप्रदेश में एक बार फिर महिला के साथ हैवानियत का दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। घटना राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाने के खाती का पुरा गांव की है। जहां एक महिला के साथ उसके पहले पति ने साथियों के साथ मिलकर ही हैवानियत की हदें पार करते हुए बेरहमी से मारपीट की। उसकी साड़ी उतार दी और गांव लोगों के सामने से पीटते हुए अपने घर ले जाकर बांधकर बेरहमी से करीब एक घंटे तक उस पर कोड़े और लाठियां बरसाता रहा। डायल-100 ने सूचना मिलने के बाद महिला को हैवान पति के चंगुल से बचाया।
पहले दूसरे पति को पीटा फिर महिला से हैवानियत
बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले अपने चार साथियों के साथ मिलकर महिला के दूसरे पति को बेरहमी से पीटा जिसके कारण वो अपनी मां के साथ भागकर खिलचीपुर आ गया। इसके बाद आरोपी जो महिला का पहला पति है उसने घर में अकेली महिला को पकड़कर पहले तो उसकी साड़ी उतारी और फिर गांव के बीच से पीटते हुए अपने घर ले गया। यहां पर महिला को घर के एक खंभे से बांधकर पहले पति और उसके साथियों ने महिला पर कोड़े और लाठियां बरसाईं। वो दर्द से चीखती रही, छोड़ने की मिन्नत करती रही लेकिन दरिंदों का दिल नहीं पसीजा। बाद में किसी तरह दूसरे पति ने डायल-100 पर सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को दरिंदों के चंगुल से छुड़ाया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झगड़ा न देने के कारण हैवानियत
महिला के साथ मारपीट की ये दिलदहला देने वाली घटना दरअसल उस झगड़ा प्रथा के कारण हुई है जिसके तहत उसे पहले पति को 12 लाख रुपए झगड़ा देना तय हुआ था। महिला के मुताबिक आरोपी पति उसके साथ मारपीट करता था इसलिए उसने करीब दो साल पहले ही उसे छोड़ दिया था और वह गांव के ही एक के साथ रहने लगी थी। इसके बदले में 12 लाख का झगड़ा भी तय हुआ था। झगड़ा प्रथा के बंद होने का हवाला देते हुए महिला ने जब झगड़ा देने से इंकार किया तो उसके साथ इस हैवानियत को अंजाम दिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने 342, 323 और 506 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जबकि सामूहिक रूप से महिला के साथ मारपीट की गई है, जिसमें न सिर्फ घर के लोग बल्कि अन्य रिश्तेदारों ने भी मारपीट की है। बता दें कि यह घटना करने के बाद मारपीट को अंजाम देने वाले लोग इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर रहे हैं। पति की मांग है कि इस कृत्य को करने वाले और झगड़ा प्रथा को बढ़ावा देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS