महिला सब इंजीनियर ने ली रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल। जनपद पंचायत इंदौर की महिला सब इंजीनियर ने एक भूखंड पर मकान बनाने का नक्शा पास करने के लिए 4500 रुपए की रिश्वत ली। मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने महिला सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इंदौर लोकायुक्त एसपी एसएस सर्राफ ने बताया कि जनपद पंचायत उप यंत्री गीता विजयवर्गीय ने आवेदक से 5000 की रिश्वत मांगी थी मकान का नक्शा पास करने के लिए, जिसमें 4500 रुपए ग्रहण किए।
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि आवेदक अशोक शर्मा पिता आनंद शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी 958 ओमेक्स सिटी फेस वन बायपास इंदौर को ग्राम पंचायत रंगवासा स्थित राज लक्ष्मी पैलेस में भूखंड क्रमांक E_1 जो कि लक्ष्मी वर्मा के नाम पर है, के मकान निर्माण के लिए नक्शा पास करवाना था। जिसके लिए उपयंत्री गीता विजयवर्गीय जनपद पंचायत इंदौर द्वारा आवेदक से ₹5000 रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर एसएस सर्राफ के समक्ष की। जिसके आधार पर रिकॉर्डिंग कराई गई। जिसमें बातचीत के दौरान ₹4500 मे लेनदेन तय हुआ।
मंगलवार को ट्रैप दल का गठन किया गया और आरोपी गीता विजयवर्गीय को उनके निवास एफ एच 104 स्कीम नंबर 54 से ₹4500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया । भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS