MP News : महिला की चिता से छेड़छाड़, तांत्रिक क्रिया के लिए ग्रामीणों ने पीटा, निकाला जुलूस

MP News : महिला की चिता से छेड़छाड़, तांत्रिक क्रिया के लिए ग्रामीणों ने पीटा, निकाला जुलूस
X
जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। लोग तांत्रिक विधियों के लिए कई तरह के काम किया करते हैं। हाल ही में जिले के एक व्यक्ति ने महिला की चिता के साथ तांत्रिक गतिविधि के चलते छेड़छाड़ की है।

श्योपुर। जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। लोग तांत्रिक विधियों के लिए कई तरह के काम किया करते हैं। हाल ही में जिले के एक व्यक्ति ने महिला की चिता के साथ तांत्रिक गतिविधि के चलते छेड़छाड़ की है। जिसका हरजाना उसे जुलूस के साथ जमकर मार खा कर चुकाना पड़ा है। आदिवासी समाज ने व्यक्ति की जमकर पिटाई तो की ही है, साथ ही गांव में उसका जुलूस भी निकाला है।

जानकारी के मुताबिक मामला विजयपुर थाना क्षेत्र के इकलोद गाँव का है। हुआ दरअसल यह की गांव में एक महिला की मौत उपरांत उसकी चिता जलाई जा रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति जिसका नाम घनश्याम जोशी बताया जा रहा है ने महिला की चिता के साथ कुछ छेड़छाड़ की थी। चिता के पास खड़े लोगों ने यह देख व्यक्ति को रोका और जब इस सब में तांत्रिक गतिविधि शामिल होने की बात पता चली तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। साथ ही उसका मारते हुए जुलूस भी निकाला गया।

असल में इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में लोग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गांव वालों द्वारा बताया गया है कि यह मामला दो दिन पुराना है, लेकिन मामले का वीडियो अब वायरल हो रहा है।

Tags

Next Story