राजधानी समेत चार जिलों में भी महिला ड्राइविंग केंद्र खोले जाएंगे : परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

जैसीनगर/सागर। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गेहूंरास के गेहलपुर गांव में गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना तहत महिला हितग्राही राजरानी के आवास का फीता काटकर उन्हें गृह प्रवेश कराया। गेहूंरास गांव की सरपंच हेमलता/हेमंत सिंह ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अब हर गरीब व्यक्ति का अपना खुद का मकान होगा। इसके साथ ही सरकार ने स्वामित्व योजना लागू की गई है, इसके अंतर्गत अब हर व्यक्ति का अपने घर ज़मीन पर स्वयं का अधिकार होगा, जिससे वह बैंक से होम लोन भी ले सकेंगे। इसके साथ ही साथ ही उन्होंने गेहलपुर गांव में 29 लाख रूपये की लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन किया, साथ ही ₹10 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आवास योजना के तहत हितग्राहियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र सौंपे, साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत महिला हितग्राहियों को चेक भी वितरित किये। इसके साथ ही प्राथमिक और माध्यमिक शाला के स्कूली बच्चों को मध्यान भोजन अंतर्गत सूखा खाद्यान्य, दाल और खाद्य तेल का भी वितरण किया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम पंचायत हड़ा के कंदेला गांव में 35 लाख रुपए की नल जल योजना का भूमि पूजन किया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि परिवहन विभाग में नए नवाचार कर रहे हैं। अभी मध्यप्रदेश में बसों के परिचालन में अंतराल बहुत कम है। अब अंतराल को बढ़ाया जा रहा है, साथ ही महिलाओं के लिए अलग से ड्राइविंग ट्रेनिंग केंद्र खुलवा रहे हैं। अभी पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग केंद्र इंदौर में खोला गया है अब भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, सागर में भी महिला ड्राइविंग ट्रेनिंग केंद्र खोले जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS