Women Reservation Bill : कांग्रेस विधायक का बयान, गरीब और मध्यम परिवार का उठाया मुद्दा

Women Reservation Bill : कांग्रेस विधायक का बयान, गरीब और मध्यम परिवार का उठाया मुद्दा
X
Women Reservation Bill : भोपाल। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में महिला आरक्षण बिल को लेकर जहां इसे पारित करा रही है। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक इस बिल को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।

Women Reservation Bill : भोपाल। केंद्र सरकार (Central Government) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की अगुवाई (Leadership) में महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) को लेकर जहां इसे पारित (Appear) करा रही है। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक इस बिल को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। हालांकि विधायक ने इस बिल को लेकर स्वागत योग्य फैसला भी बताया है।

कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा है कि महिला आरक्षण बिल का स्वागत है। परंतु गरीब और मध्यम परिवार की महिला चुनाव लड़ ही नही सकती। पंचायत चुनाव का खर्च लगभग 10 लाख,जनपद 30 लाख,जिला पंचायत 1 करोड़,विधायक,सांसद का चुनाव करोड़ों में।

बिल पेश

लक्ष्मण सिंह ने महिला आरक्षण के इस बिल को लेकर ट्वीट कर अपनी बात कही है। हालांकि कि लक्ष्मण सिंह के इस कथन को लेकर भी सकारात्मक नजरिया भी समझा जा सकता है कि एक विधायक गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार की महिला के हित को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।

बता दें कि महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पारित कर दिया गया है। इस बिल के पक्ष में कहा जा रहा है कि कुल 454 मत पड़े जबकि दो सांसदों ने इसके विरोध में वोट दिया। संसद के पहले दिन क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल से जुड़ा विधेयक पेश किया। देश के विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फ़ीसदी आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है।

Tags

Next Story