WOMEN RESERVATION : महिला आरक्षण बिल पर उमा की खास मांग, कही ये बातें

WOMEN RESERVATION : भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने महिला आरक्षण बिल (Bill) के पारित (Appear) होने पर अपनी पार्टी (Party) से खास मांग (Demand) की है। उमा ने चुनावों में महिलाओं, ओबीसी वर्ग, आदिवासी और दलित वर्ग के लिए टिकट की मांग की है।
उमा भारती ने भाजपा से मांग करते हुए कहा है कि चुनाव में 50 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट दिया जाए। 25 फ़ीसदी ओबीसी और अन्य 25 फ़ीसदी पर आदिवासी और दलित वर्ग की महिलाओं को टिकट मिले।
जुगलबंदी नहीं
सामान्य सीटों टिकट को लेकर उमा ने कहा कि सामान्य सीटों पर दलित, आदिवासी और ओबीसी को टिकट मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा फैसला करने से समाज में एकता आएगी। जब आरक्षित सीट पर सामान्य वर्ग को दलित, आदिवासी को वोट कर सकता है। तो सामान्य वर्ग दूसरा समझ क्यों वोट नहीं करेगा।
उमा भारती ने आगे कहा कि उनकी अभी 60 फीसदी आबादी की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मैं 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करती हूं और मैं उनका स्थान दिलवा कर ही रहूंगी। शुरूआत यहीं से हो रही है कि जो 33 प्रतिशत आरक्षण पारित हुआ है। वह हमें स्वीकार है लेकिन इसे लागू हम तभी होने देंगे जब इसमें ओबीसी का संशोधन लागू हो जायेगा। मीडिया से बात चीत करते हुए उमा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के साथ कोई भी जुगलबंदी नहीं करना चाहती हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS