आईटी एक्सपर्ट्स ने की लाखों की लूट, नौकरी छूटने और कर्जा होने पर दिया वारदात को अंजाम

आईटी एक्सपर्ट्स ने की लाखों की लूट, नौकरी छूटने और कर्जा होने पर दिया वारदात को अंजाम
X
आरोपियों पर था 20 हजार रुपए का इनाम, आरोपियों के कब्जे से हथियार बरामद। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 15 लाख रुपए की लूट की प्लानिंग करने वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने लूट करने के पीछे लॉकडाउन के कारण नौकरी छूटने और कर्जा होना बताया। बताया जा रहा है कि नकाबपोश हथियारबंद लुटेरे आईटी कंपनी में काम करते थे। उन्होंने अपने एक साथी को पुणे से नौकरी छुड़वाकर नया काम शुरू करने के बहाने बुलाया था। पुलिस ने आरोपियों पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा था। पुलिस ने सभी आरोपियों को धर दबोचा है।

मामला कोहेफिजा इलाके का है, 15 लाख के लूट के आरोप में पुलिस ने अतुल वर्मा, रवि गुप्ता, रविन्द्र पटेल और शरद पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। एएसपी जोन-3 रामस्नेही मिश्रा के अनुसार 59 साल के पवन नागपाल पर शुक्रवार सुबह-सुबह हथियारों से लैस चार बदमाशों ने हमला बोल दिया था। आरोपियों ने उन्हें उनकी पत्नी, सास और गार्ड को बंधक बनाकर लूट की थी। शिकायत मिलने के बाद आरोपियों की तलाश की गई। आरोपियों का इलाके में घूमते हुए का सीसीटीवी मिला। पुलिस ने जांच शुरू की, तो कुछ सुराग हाथ लगे।

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि चारों आरोपी प्राइवेट आईटी कंपनी में काम करने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल, नगद 600, लूट में उपयोग की कार, 1 एयर पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस और दो चाकू बरामद किए।

Tags

Next Story