MP POLITICS; पांचवी सूची के बाद कार्यकर्ताओं ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा, चयनित प्रत्याशी को बदलने की मांग, दी ये चेतावनी

MP POLITICS; पांचवी सूची के बाद कार्यकर्ताओं ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा, चयनित प्रत्याशी को बदलने की मांग, दी ये चेतावनी
X
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ आवाज़ बुलंद की है। बता दें कि हाल ही में ग्वालियर से चयनित प्रत्याशी को लेकर कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के घर के बाहर प्रदशन कर उम्मीदवार को बदलने की मांग की, तो वही अब कालापीपल के लोगों ने भोपाल पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

भोपाल ; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने का समय बचा है। जिसको देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए है। इसी कड़ी में बीजेपी द्वारा बीते दिनों उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की गई थी। जिससे पार्टी के कुछ कार्यकर्ता खुश नहीं है। जिसके चलते अब बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ आवाज़ बुलंद की है। बता दें कि हाल ही में ग्वालियर से चयनित प्रत्याशी को लेकर कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के घर के बाहर प्रदशन कर उम्मीदवार को बदलने की मांग की, तो वही अब कालापीपल के लोगों ने भोपाल पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

घनश्याम चंद्रवंशी का टिकट बदलने की मांग

पार्टी के फैसले से नाराज कार्यकर्ताओं आज बड़ी तादाद में कालापीपल से भोपाल पहुंचे और बीजेपी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी का टिकट बदलने की मांग। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने बाहरी की बजाय स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग की। जिसके चलते कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे है। लेकिन अभी तक उनकी सुध नहीं ली गई। जिससे आक्रोशित लोगों का कहना है कि अगर पार्टी प्रत्याशी नहीं बदलती तो वे चुनाव में दूसरे प्रत्याशी को खड़ा करेंगे। अब देखना यह है कि क्या पार्टी हाई कमान कार्यकर्ताओं के मांगों के आगे झुकते है कि नहीं।

Tags

Next Story