कार्यशाला: सभी घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ें, तभी होगा लक्ष्य पूरा

भोपाल। मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के मुख्यालय में सीवरेज योजना को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए आयुक्त सह प्रबंध संचालक निकुंज श्रीवास्तव ने कहा कि, सीवरेज योजना का औचित्य तभी पूरा होगा जब सभी घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाए, इसके लिए मीडिया कैंपेन प्रभावी ढ़ंग से होना चाहिए, इसमें सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण साधन साबित होगा। श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया कैंपेन द्वारा लोगों को यह बात जरूर बताई जाए कि सीवेरज कनेक्शन लेने के दीर्घावधि में क्या लाभ होंगे। उन्होंने तरल अपषिष्ट प्रबंधन के साथ ठोस अपषिष्ट प्रबंधन के बारे में भी मीडिया कैंपेन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यशाला की शुरुआत में विषय प्रवर्तन करते हुए प्रमुख अभियंता दीपक रत्नावत ने कहा कि, सीवरेज योजना के प्रचार प्रसार के लिए प्रारूप तैयार किया जा रहा है। रत्नावत ने बताया कि दिसम्बर 2022 तक 28 निकायों में प्रभावी रूप से मीडिया कैंपेन चलाया जायेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS