World Blood Donor Day : महाअभियान में शहर के लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

भोपाल। विश्वरक्तदान दिवस पर शहर में बुधवार को जमकर रकतदान हुआ हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद पिछले साल 17 सितंबर को हुए रक्तदान अमृत महोत्सव से आगे नहीं निकल पाए। बुधवार को शहर में करीब 60 जगहों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 2500 यूनिट रक्त का संग्रहण किया, जबिक 4000 से ज्यादा ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं बीते साल 90 कैम्प के माध्यम से 3100 यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया गया था। यह एक दिन में किए गए सर्वाधिक रक्तदान का रिकॉर्ड है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि अभी कई कैंप से जानाकारी पूरी नहीं आई है, ऐसे में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
60 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए
उन्होंने बताया कि महाअभियान में शहर के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शहर के अस्पतालों में सर्वाधिक रक्तदान गांधी मेडिकल कॉलेज और जेके हॉस्पिटल में हुआ। इसके अलावा एम्स में जेपी हॉस्पिटल में भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल, चिरायु हॉस्पिटल, बंसल हॉस्पिटल सहित अन्य 28 ब्लड बैंकों के माध्यम से 60 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए. जिसमें विभिन्न समाज सेवी संगठन जैसे रोटरी, लायंस क्लब आॅफ भोपाल, नेहरू युवक केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, महाविद्यालय, सभी निजी एवं सरकारी अस्पताल तथा अन्य सामाजिक संगठनों ने रक्तदान किया। वहीं बंगरसिया में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप भोपाल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
रक्तदाताओं को किया सम्मानित
बीएमएचआरसी के रक्ताधान चिकित्सा विभाग एवं नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) द्वारा मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदाताओं, रक्तदान के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले विभिन्न सरकारी कार्यालयों, गैरसरकारी संस्थाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में मप्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग की उपनिदेशक (ब्लड सेल, स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल) डॉ रूबी खान व बीएमएचआरसी के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की प्रमुख डॉ. मनीषा श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर बीएमएचआरसी में पोस्टर, स्लोगन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान से संबंधित अपने अनुभव भी साझा किए। रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत रक्तदान के कार्य में लोगों का सहयोग प्राप्त करने के लिए सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने रक्तदान करने की शपथ ली।
एनसीसी में हुआ रक्तदान
4 एमपी एनसीसी बटालियन, भोपाल ने एमवीएम के पास एनसीसी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय कोहली की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कर्नल अजय कोहली, पी आई स्टाफ और इस बटालियन के 40 कैडेट्स ने रक्तदान किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS