MP NEWS; यशोधरा राजे सिंधिया ने कार्यकर्ताओं के साथ की गोपनीय बैठक, चुनाव प्रचार करने से किया इंकार, बताई वजह

MP NEWS; यशोधरा राजे सिंधिया ने कार्यकर्ताओं के साथ की गोपनीय बैठक, चुनाव प्रचार करने से किया इंकार, बताई वजह
X
यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि अगर चुनाव प्रचार करना होता, तो अपने लिए कर लेती. मैं ही खुद चुनाव में खड़ी होती. मैं अम्मा महाराज के नैतिक मूल्यों पर चलने की कोशिश कर रही हूं। यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि चौथी दफा कोरोना हो गया था

ग्वालियर ; मध्य प्रदश में चुनाव होने में केवल 16 दिन का समय बचा है। जिसको देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी पार्टी ने जनता को खुश करने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है। इसी कड़ी में आज खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने रानी महल में कार्यकर्ताओं के साथ गोपनीय बैठक की। इस बैठक आयोजन दो फेज में किया गया है। जिसमे चयनित उम्मीदवार से लेकर नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे और आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान चुनाव को लेकर यशोधरा राजे सिंधिया ऐसा फैसला लिया है। जिसे सुनकर पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि यशोधरा राजे सिंधिया इस बार चुनाव लड़ने से पहले ही इंकार कर दिया है। तो वही अब उन्होंने चुनाव प्रचार से भी इंकार कर दिया है।

यशोधरा ने कहा इस बार सरकार बीजेपी की बनेगी

यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि अगर चुनाव प्रचार करना होता, तो अपने लिए कर लेती. मैं ही खुद चुनाव में खड़ी होती. मैं अम्मा महाराज के नैतिक मूल्यों पर चलने की कोशिश कर रही हूं। यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि चौथी दफा कोरोना हो गया था, इसलिए चुनाव न लड़ने का फैसला अगस्त महीने में संगठन को बता दिया था. मेरा शरीर, मेरा साथ नहीं दे रहा था, इसलिए कुर्सी किसी और को मिल जाएं ये फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव का माहौल अच्छा है. पीएम आ रहें, गृहमंत्री आ रहे हैं. सरकार बीजेपी की बनेगी।

Tags

Next Story