यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें ! देहरादून-उज्जैन के लिए डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा शुरू, हफ्ते में इस दिन चलेगी गाड़ी

यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें ! देहरादून-उज्जैन के लिए डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा शुरू, हफ्ते में इस दिन चलेगी गाड़ी
X
यात्रियों के हित में रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, महादेव की नगरी उज्जैन तक जाने के लिए रेलवे ने उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की है। इस ट्रेन को आज शाम यानि की 1 जून को इंदौर से 6.40 बजे सांसद शंकर लालवानी ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

इंदौर : यात्रियों के हित में रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, महादेव की नगरी उज्जैन तक जाने के लिए रेलवे ने उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की है। इस ट्रेन को आज शाम यानि की 1 जून को इंदौर के लक्ष्मीबाईनगर रेलवे स्टेशन से 6.40 बजे सांसद शंकर लालवानी हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों का काफी टाइम बचेगा साथ ही कनेक्टिव ट्रेन के लिए इंतज़ार भी नहीं करना पड़ेगा।

सप्ताह में चार दिन इंदौर से देहरादून के लिए चलेगी ट्रेन

बता दें कि पहले हफ्ते में 2 दिन ट्रेन चलती थी लेकिन अब सप्ताह में चार दिन इंदौर से देहरादून के लिए ट्रेन की सुविधा शुरू हो जाएगी । अभी इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस शनिवार और रविवार को इंदौर से चलती थी। अब बुधवार, गुरुवार को भी ट्रेन हो जाएगी। उज्जैन-देहरादून के इंदौर से चलने से चारधाम और मसूरी आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। दिल्ली के लिए भी एक और ट्रेन की कनेक्टिविटी मिलेगी।

सुबह 6.05 बजे सीधे इंदौर पहुंच जाएंगे यात्री

रेलवे की इस पहल से ज्यादा से ज्यादा भक्त महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि इंदौर से सप्ताह में दो ही दिन देहरादून के लिए ट्रेन थी। दो दिन उज्जैन से ट्रेन थी। ऐसे में देहरादून-उज्जैन ट्रेन से इंदौर आने वाले यात्रियों को खासी परेशानी होती थी। सुबह 4 बजे ट्रेन उज्जैन आ जाती थी, इसके बाद इंदौर के लिए कनेक्टिविटी नहीं मिलती थी। अब इंदौर तक ट्रेन आने से यात्री सुबह 6.05 बजे सीधे इंदौर आ जाएंगे।

Tags

Next Story