हॉस्टल मैस के खाने में गड़बड़ी पर चैटबोट पर कर सकेंगे शिकायत

भोपाल। केयरिंग फॉर अवर फ्चूचर अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग हॉस्टलों में मुहिम चला रहा है। जिसके तहत हॉस्टल के छात्रों को डाइट चार्ट और फास्ट फूड से बचने की सलाह दी जा रही ह। विभाग की टीमें अब तक शहर के 15 से अधिक बायज और गर्ल्स हॉस्टलों में जाकर छात्रों को जागरुक कर रही ह, जिसमें सरकारी और प्राइवेट हॉस्टल शामिल ह। सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने भोपाल के सरकारी और प्राइवेट सभी तरह के हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों के लिए वाट्सएप पर चेटबोट नंबर 9644072525 जारी किया है। जिस पर शिकायत की जा सकती ह। इस चेटबोट पर शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा, जिससे छात्र आसानी से शिकायत कर सकेंगे।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों की सेहत को लेकर यह अभियान शुरु किया गया है। यहां रहने वाले छात्र मैस के खाने के साथ बाहर बने फास्ट फूड और जंक फूड का ज्यादा उपयोग करते है। जिसकी वजह से उनकी सेहत खराब हो जाती है। ऐसे में छात्रों को डाइट चार्ज की भी जानकारी दी जा रही ह। अब तक पंद्रह से अधिक हॉस्टलों में छात्रों को जागरुक किया गया है। जिससे पता चला ह कि छात्र शिकायत करने पर अपने नाम आने पर डरते ह, जिसको लेकर वाट्सएप पर चेटबोट नंबर जारी किया ह।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS