CCTV में इस चोर के हौसले देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, हनुमान मंदिर से दिनदहाड़े स्कूटी की चोरी

CCTV में इस चोर के हौसले देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, हनुमान मंदिर से दिनदहाड़े स्कूटी की चोरी
X
सीसीटीवी में इस चोर के हौसले देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चोर दिनदहाड़े स्कूटी चोरी कर फरार हो गया. मामला जबलपुर थाना के संजीवनी नगर का है. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक स्कूटी पर सवार होकर हनुमान मंदिर पहुँचता है. युवक स्कूटी से बिना चाबी निकाले हनुमान जी की पूजा करने खड़ा हो जाता है.

जबलपुर. सीसीटीवी में इस चोर के हौसले देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चोर दिनदहाड़े स्कूटी चोरी कर फरार हो गया. मामला जबलपुर थाना के संजीवनी नगर का है. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक स्कूटी पर सवार होकर हनुमान मंदिर पहुँचता है. युवक स्कूटी से बिना चाबी निकाले हनुमान जी की पूजा करने खड़ा हो जाता है.

महज कुछ सेकंड के भीतर ही मंदिर में एक युवक प्रवेश करता है. युवक जैसे ही स्कूटी में चाबी लगा हुआ देखता है तत्काल स्कूटी लेकर फरार हो जाता है. स्कूटी वाहन का मालिक जैसे ही हनुमान जी की पूजा कर पीछे पलटता है तो स्कूटी गायब मिलता है. स्कूटी वाहन मालिक आसपास के लोगों से गाड़ी के बारे में पूछताछ करते रह जाता है.



Tags

Next Story