छोटी उम्र बड़ा कमाल : 13 साल का सैफ अली बना देता है किसी भी गाड़ी का इंजन

छोटी उम्र बड़ा कमाल : 13 साल का सैफ अली बना देता है किसी भी गाड़ी का इंजन
X
छोटी सी उम्र में अपने पाँच सदस्यीय परिवार का पालन पोषण कर रहा है और साथ में अपनी पढ़ाई भी। पढ़िए पूरी खबर-

रायसेन। कहा जाता है कि हुनर किसी उम्र की मोहताज नहीं होता। यह साबित किया है महज 13 साल के बच्चे सैफ अली ने जो इतनी छोटी सी उम्र में अपने पाँच सदस्यीय परिवार का पालन पोषण कर रहा है और साथ में अपनी पढ़ाई भी। 13 साल का सैफ इतनी कम उम्र में किसी भी गाड़ी का इंजन बना देता है।

हुनर हर इंसान में उसकी रूचि के अनुसार आती है। यह किसी से मांगने से नहीं मिलती बल्कि ईश्वर की देन होती है। यदि किसी के हाथ में हुनर हो तो महज 13 साल का एक मासूम बच्चा भी वह काम कर जाता है जो 50 साल के बड़े बड़े मैकेनिक भी नहीं कर पाते है। जी... हां हम बात कर रहे हैं बेगमगंज के सैफ अली की जो कि 13 साल की उम्र में अपने पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रहा है और अपनी पढ़ाई के साथ साथ मैकेनिक की दुनिया में नाम रोशन कर रहा है।

सैफ अली महज 13 साल की उम्र में बोलेरो जैसी गाड़ियों का इंजन बना देता है, वहीं कठिन से कठिन काम को भी 5 से 10 मिनट में आसानी से हल कर लेता है। उसके इस हुनर को देखते हुए पूरे बेगमगंज में उसकी जमकर तारीफ हो रही है। सैफ अली बताता है कि पिता की मौत के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के ऊपर आ गई थी तो उसने काम करना मुनासिब समझा लेकिन काम के साथ-साथ पढ़ाई भी जारी रखी।

कक्षा 7 में पढ़ने वाले सैफ अली के 3 भाई और उसकी मां हैं, जिनकी पूरी जिम्मेदारी सैफ अली बखूबी निभा रहा है। वहीं जिस दुकान पर सैफ अली काम करता है, उस दुकान के मालिक मुस्ताक खान का कहना है कि मेरी दुकान पर 10 लड़के काम करते हैं, लेकिन इतना टैलेंटेड लड़का मैंने आज तक नहीं देखा, जो बड़े से बड़े काम को भी महज कुछ ही मिनटों में खत्म कर देता है। इतनी सी कम उम्र में किसी भी गाड़ी का इंजन बना देता है, जो बहुत बड़ी बात होती है।

Tags

Next Story