Alirajpur news: चोरी के शक में युवक को दी तालिबानी सजा, बीच सड़क पर हाथ-पैर बांधकर की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

Alirajpur news: चोरी के शक में युवक को दी तालिबानी सजा, बीच सड़क पर हाथ-पैर बांधकर की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
X
यह पूरा मामला जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देलवानी में गांव का है। जहां दबंगों ने किराना दुकान से महज 100 रुपए चोरी करने के शक में एक युवक को तालिबानी सजा दे डाली। युवक के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और उसकी पिटाई की। इस दौरान युवक छोड़ने के लिए मिन्नतें करता रहा।

अलीराजपुर : मध्यप्रदेश के अलीराजपुर से इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक को 100 रुपए की चोरी के शक में बीच सड़क पर हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक मौके पर मौजूद लोगों से बचाने की मिन्नत करता है। लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए सामने नहीं आता। इस वीडियो के सामने आने से ये तो साफ़ हो गया है कि मध्यप्रदेश में पुलिस का डर दबंगों के अंदर से कम हो गया है। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

100 रुपए चोरी के शक में युवक की पिटाई

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देलवानी में गांव का है। जहां दबंगों ने किराना दुकान से महज 100 रुपए चोरी करने के शक में एक युवक को तालिबानी सजा दे डाली। युवक के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और उसकी पिटाई की। इस दौरान युवक छोड़ने के लिए मिन्नतें करता रहा। लेकिन दबंगों का मान नहीं पसरा। तो वही दूसरी तरफ घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया कर लिया है।

पीड़ित मदद के लिए लगाता रहा गुहार

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नानपुर के ग्राम देलवानी के आम फलिया में गुरुवार को युवक गांव के एक किराना दुकान पर गया था। दुकान पर किसी के न होने से वह वापस लौटकर जाने लगा। इस दौरान दुकानदार युवक को जाते देख यह सोचने लगा की उसने दुकान से पैसे चुराकर भाग रहा है। इसी के चलते वहीं तीनों आरोपियों ने पीड़ित युवक को पकड़ा और हाथ-पैर रस्सी से बांध कर पीटने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग मदद करने की जगह पीड़िता का वीडियो शूट करने लगे। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Tags

Next Story