ujjain crime news; ओवरब्रिज पर फंदा बनाकर युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस, मृतक की पहचान अज्ञात

उज्जैन ; मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक ने ओवरब्रिज से लाटकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो वो तत्काल प्रभाव से वारदात पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लिया। बता दें कि ये घटना उज्जैन के नीलगंगा स्थित फुट ओवर ब्रिज की है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
नीलगंगा स्थित फुट ओवर ब्रिज का मामला
जीआरपी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब छह बजे लोगों ने घटना की सूचना दी थी कि नीलगंगा की ओर बने फुट ओवरब्रिज से अज्ञात युवक फांसी पर लटक गया है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक ने गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। मौके पर जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया था। करीब दस बजे शव फंदे से उतारा गया। देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर मृतक के फोटो वायरल कर शिनाख्ती के प्रयास किए है। लेकिन अभी तक उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में आत्महत्या ही सामने आ रही है। हालांकि यह आत्महत्या है या हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS