mp suicide case : युवक ने पुल से गहरे पानी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने शव निकाला बाहर

खरगोन। खरगोन (khargon) में गौरीधाम कॉलोनी (gaouri dham colony) निवासी युवक नदी (rever) में छलांग लगा दी। इस हादसे में पानी (deep watter) में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई है। पुलिस (police) की प्राथमिक जांच में आया है कि मृतक लंबे समय से तनाव में चल रहा था। कसरावद क्षेत्र स्थित पुल से उसने नर्मदा नदी में छलांग लगाई थी।
युवक के छलांग लगाने की घटना पर आस पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने पानी में उसकी खोज करने में जुटी थी और कडी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया। युवक की तलाश में जुटी थी। इस मौके पर तहकीकात करते हुए पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दी।
तनाव में था युवक
पुलिस की जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवक जयदीप अग्रवाल का शव नर्मदा पुल से कुछ दूरी पर मिला। मृतक गौरीधाम निवासी था वह घर से किसी को कोई सूचना दिए बगैर दो पहिया वाहन से निकला था। कसरावद क्षेत्र के माकड़खेड़ा पुल पर वह अचानक पहुंचा और नदी में छलांक लगा दी। लोगों ने उसे कूदते हुए दूर से देखा था और शाेर भी मचाया था। तब तक युवक गहरे पानी में जा चुका था।
घटना स्थल पर बरामद हुए वाहन नंबर के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया। पुलिस की पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका था। इन दिनों वह किसी बात को लेकर परेशान रहता था जिसकी जानकारी उसने अपने परिवार के सदस्यों को भी नहीं दी था। पुलिस मृतक के मोबाइल से कारणों को ज्ञात करने की कोशिश में जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS