MP में पुलिस की बेरहमी : युवक कहता रहा हार्ट का ऑपरेशन हुआ है, फिर भी डंडे से की पिटाई

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में फिर एक बार पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। दरअसल पुलिसकर्मियों ने अपने घर दूध लेकर जा रहे एक युवक को बड़ी बेरहमी से पीटा। इस घटना की तस्वीरें अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। इस दौरान युवक पुलिसकर्मियों को चिल्ला-चिल्ला कर बताता रहा कि वह दिल का मरीज है और उसकी बायपास सर्जरी हुई है। युवक पुलिसकर्मियों से उसे छोड़ने की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिसकर्मियों को उस पर जरा भी तरस नहीं आया और वे लोग उसे पीटते रहे।
यह घटना छतरपुर के गांधी चौक की है, जहां बिट्टू चौरसिया नाम का युवक अपने घर दूध लेकर जा रहा था। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उसे पीटने लगे। पिटाई के दौरान बिट्टू चौरसिया ने पुलिस वालों को बताया कि मेरी बायपास सर्जरी हुई है और में दवा खाने के लिए दूध लेकर जा रहा हूं। इसके बावजूद पुलिस वालों ने उसे पर जरा भी रहम नहीं खाया और पुलिसकर्मियों ने युवक की बेदर्दी से पिटाई की।
इतना ही नहीं उसके दूध की थैली और बाइक को सड़क पर फेंक दिया गया। युवक ने शर्ट के बटन खोलकर पुलिस वालों को सर्जरी के निशान भी दिखाये और गोलियां भी दिखाई। मगर पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा। वे लगातार डंडों से उसकी पिटाई करते रहे। साथ ही जनता की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी करने का हवाला देते रहे और कहते रहे कि बार-बार कहा जाता है घरों से अनावश्यक ना निकले फिर भी लोग निकलते हैं इसलिए उनको पीटना पड़ता है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जब युवक अपनी दवाइयां और दूध की थैली दिखा रहा है, इसके बाद भी बड़ी बेरहमी से पिटाई करना कहां का न्याय है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS