Khargone ; शराब पिलाने के बाद युवक की हत्या, दो आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

Khargone ; शराब पिलाने के बाद युवक की हत्या, दो आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
X
मध्यप्रदेश के खरगोन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

खरगोन : मध्यप्रदेश के खरगोन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही आस पास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश शुरू की। बता दें कि ये घटना जिले के झिरन्या थाना क्षेत्र की है। इधर घटना की खबर सामने आने के बाद आस पास के इलाको में हड़कप मच गया है ।

पुरानी रंजिश के चलते की हत्या

बताया जा रहा है कि मृतक बेचना उम्र 30 पिता डोंगर सिंह भिलाला निवासी राजपुरा बीती रात दो लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। जिसके बाद शराब के नशे में पुरानी रंजिश को लेकर दाेनों ने पत्थर से युवक के सिर को कुचलकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। फ़िलहाल पुलिस ने मार्ग कायम कर आरोपियों के तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हो पाई है।

Tags

Next Story