पुल से गिरा युवक अब भी लापता, बाइक अनियंत्रित होने से हुआ हादसा

पुल से गिरा युवक अब भी लापता, बाइक अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
X
छोटी कसरावद नर्मदा पुल में बाइक अनियंत्रित होने से नर्मदा में गिरे युवक का दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं लगा। पढ़िए पूरी खबर-

धार। मध्यप्रदेश के धार में नर्मदा नदी के पुल से मोटरसाइकिल सवार नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार अपने गृहग्राम जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। इस दौरान पीछे बैठा युवक अपने आप को बचाने की कोशिश करते हुए नर्मदा पुल के नीचे गिर गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई है।

घटना जिले के कुक्षी तहसील के निसरपुर गणपुर चौकड़ी के पास की है, जहां छोटी कसरावद नर्मदा नदी के पुल पर एमपी 46 एमएस 8444 सीटी100 मोटरसाइकिल से भीमा सकाराम जगन आवासिया निवासी ग्राम भामटा जिला बड़वानी अपने ग्रह ग्राम जा रहे थे। तभी बाइक के अनियंत्रित होने से पीछे बैठा युवक अपने आप को बचाने की कोशिश करते हुए नर्मदा पुल के नीचे गिर गया।

मिली जानकारी के अनुसार बिती शाम लगभग 6 बजे के बीच सामने से आ रहे अज्ञात वाहन वाहन को देखकर बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक में सवार पीछे बैठे भीमा पिता रमेश आवासिया जाति भिलाला उम्र 27 साल उछल कर नर्मदा नदी में गिर गया, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है। निसरपुर पुलिस के द्वारा तलाश जारी है।

निसरपुर चौकी प्रभारी नरपत जमरा ने बताया नर्मदा नदी में गिरे युवक की तलाश जारी है। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जानकारी ली जा रही है। बीती शाम को भी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी ली गई थी। आज सुबह से ही गोताखोर एवं पुलिस द्वारा युवक की खोजबीन की जा रही है। अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है।

Tags

Next Story