लड़की भगाने का आरोप लगाकर युवक का फोड़ा सिर, वीडियो वायरल, 3 लोगों के खिलाफ FIR

लड़की भगाने का आरोप लगाकर युवक का फोड़ा सिर, वीडियो वायरल, 3 लोगों के खिलाफ FIR
X
युवक की लात-घूसों से पिटाई के बाद भी नहीं रुके और ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। पढ़िए पूरी खबर-

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक को सरेआम पीटा। पिटाई करने वालों ने लड़की भगाने का आरोप लगाते हुए युवक की जमकर धुनाई की। वे लोग युवक की लात-घूसों से पिटाई के बाद भी नहीं रुके और ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। युवक रहम की भीख मांगता रहा लेकिन उन लोगों का दिल नहीं पसीजा और वे लोग उसकी पिटाई करते रहे।

घटना धार जिले के पीथमपुर थाना सेक्टर 1 क्षेत्र के आइसर चौराहे के समीप हनुमान मंदिर के पास की है, जहां एक युवक से सरेआम गुंडागर्दी की गई। टांडा थाने के खेड़ली हनुमान के रहने वाले गुलाबसिंह के साथ जमकर मारपीट हुई। बीच सड़क पर युवक की लात-घूसों से पिटाई की गई और ईंट से उसका सिर फोड़ दिया गया। यह ड्रामा बीच सड़क पर 1 घंटे तक चलता रहा। इस घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 4 लोग एकमत होकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

युवक की जब पिटाई की जा रही रही तो आसपास खड़े लोग मूकदर्शक बनकर मॉब लिंचिंग का वीडियो बनाते रहे। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 लोगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

Tags

Next Story