Road block : भैंस के लिए ली युवक की जान, परिजन उतरे रोड पर

श्योपुर। जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मामला करहाल थाना क्षेत्र का है। युवक पर भैंस चोरी का आरोप लगा कर हत्या की बात कही जा रही है। हत्या से हताश परिजनों ने शव को रोड पर रखकर चक्काजाम भी किया है। लोगों की खासी भीड़ भी जमा हो गई। परिजनों ने करहाल थाने के टीआई के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
करहाल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की भैंस चोरी के आरोप में हत्या कर दी गई है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने इस घटना के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। साथ ही परिजनों ने करहाल थाने में पदस्थ टीआई पर घूस लेकर मामले को दबाने का आरोप भी लगाया है। परिजनों ने इस सारे वाकये की वजह से ही मृतक के शव को रोड पर रखकर अपनी मांगे पूरी करवानेचक्का जाम किया। परिजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने और मुजरिमों को सजा दिलाने की मांग रखी है। साथ ही उन्होंने टीआई को बरखास्त करने की मांग भी रखी है। आपको बता दें अब तक इस मामले में पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है। हत्या के आरोपी अब तक बेफिक्री से घूम रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS