हिन्दू देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले युवक की हुई पिटाई, कोर्ट के मुख्य द्वार पर जड़े थप्पड़

हिन्दू देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले युवक की हुई पिटाई, कोर्ट के मुख्य द्वार पर जड़े थप्पड़
X
पुलिस अभिरक्षा में ही हुई मारपीट, कोर्ट के मुख्य द्वार पर पीटा । पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। हिन्दू देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले को एक युवक ने पीट दिया। युवक ने उस शख्स को तब थप्पड़ जड़ दिए, जब कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को पुलिस ले जा रही थी। पुलिस उसे बाइक में बैठाकर ले जा रही थी तभी एक युवक आया और थप्पड़ बरसा दिए।

दरअसल रेस्टोरेंट में कॉमेडी शो के दौरान मुन्नवर फारुखी ने आपत्तिजनक टिपण्णी की थी, जिसके बाद वहां हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भंडाफोड़ किया था। हिन्दू संगठन की शिकायत पर तुकोगंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने मुन्नवर फारुखी समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। वह छप्पन दुकान स्थित कैफे में कॉमेडी शो कर रहा था। पुलिस ने कॉमेडियन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया है।

इन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था, जहां कोर्ट पेशी के दौरान मारपीट हुई है। जिला कोर्ट के मुख्य द्वार पर एक युवक ने थप्पड़ मारे हैं।

Tags

Next Story