mp suicide case : ऑनलाइन टास्क को पूरा करते हुए युवक के साथ हुई ठगी, वीडियो बना कर की आत्महत्या

mp suicide case : ऑनलाइन टास्क को पूरा करते हुए युवक के साथ हुई ठगी, वीडियो बना कर की आत्महत्या
X
मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन पर मिले टास्क को पूरा करते हुए युवक के साथ हुई ठगी के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। ठगी के रूपयों को वापस करने से दुखी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसका वीडियो भी मृतक के फोन से पुलिस ने बरामद किया है।

इंदौर। मोबाइल ऐप (mobile aap) पर ऑनलाइन (online) पर मिले टास्क (task) को पूरा (complete) करते हुए युवक (youth) के साथ हुई ठगी के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। ठगी के रूपयों को वापस करने से दुखी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसका वीडियो भी मृतक के फोन से पुलिस ने बरामद किया है।

वीडियो में युवक रूपयों को वापस करने की बात कह रहा है जिस पर उसे पहले टास्क पूरा करने को कहा जा रहा है। युवक ने टास्क पूरा करने से इंकार करते हुए घर के अंदर ही फोन का कैमरा चालू करके आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की।

टास्क ग्रुप-13C से जुड़ा था

पुलिस के अनुसार टेलीग्राम ऐप गौतमपुरा निवासी युवक यश नामदेव टास्क ग्रुप-13C से जुड़ा था इस ऐप ग्रुप के माध्यम से वह अपने रूपयों को दोगुना करना चाहता था। मृतक ग्रुप से जुड कर टास्क पूरा करते हुए 1 लाख 30 हजार रुपए बताये गए खाते में ट्रांसफर कर दिया था। इस टास्क को पूरा करने के बाद पीडित ने जब अपने ट्रांसफर किये गये रूपये वापस मांगे तब ग्रुप एडमिन ने उसे दूसरा टास्क पूरा करने के बाद रूपयों की वापिसी की बात कही।जबकि यश ने रुपए वापसी पर अड़ा रहा।

बताया जा रहा है कि इसी गुस्से में आकर उसने ग्रुप मेंबर से बात करते हुए अपने गले में फांसी का फंदा डालते हुए आत्महत्या कर ली। युवक के आत्महत्या करने से उसके परिवार के लोग सदमे में हैं और ऑनलाइन माध्यम से इस तरह की हो रही ठगी को रोकने के लिए प्रशासन से अपील की है कि किसी और के साथ ऐसी घटना न हाे सके।


Tags

Next Story