Betul railway station : आत्महत्या के लिए रेल्वे शेड पर चढ़ा युवक, किया हाई वोल्टेज लाइन पकड़ने का प्रयास

Betul railway station : आत्महत्या के लिए रेल्वे शेड पर चढ़ा युवक, किया हाई वोल्टेज लाइन पकड़ने का प्रयास
X
बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है। इस प्रयास में एक सिरफिरा युवक रेलवे स्टेशन के शेड पर चढ़ गया था।

बैतूल। बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है। इस प्रयास में एक सिरफिरा युवक रेलवे स्टेशन के शेड पर चढ़ गया था। युवक ने ऊपर चढ़कर ओएचई केबल को छूने का प्रयास भी किया था। जैसै ही जीआरपीएफ के लोगों की नज़र युवक पर पड़ी तो वे मामले को संभालने की कोशिश करने लगे। मामले की संगीनता को समझते हुए जीआरपीएफ ने युवक को समझाने का प्रयास किया। फिर शेड पर चढ़कर युवक को दबेच लिया। युवक मानसिक रीप से कमज़ोर बताया जा रहा है।

Tags

Next Story