Ratlam news; पुलिस चौकी के सामने युवक ने कटा खुद का गाला, वीडियो social media में वायरल, इलाज के दौरान मौत

Ratlam news; पुलिस चौकी के सामने युवक ने कटा खुद का गाला, वीडियो social media में वायरल, इलाज के दौरान मौत
X
मध्य प्रदश के रतलाम जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक ने पुलिस थाने के सामने खुद का गाला काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर युवक को मृतक घोषित कर दिया।

रतलाम ; मध्य प्रदश के रतलाम जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक ने पुलिस थाने के सामने खुद का गाला काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर युवक को मृतक घोषित कर दिया। दिलदलहाने वाली इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र की घटना

बता दें कि ये घटना रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र की है। जहां पर युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। तो वही दूसरी तरफ इस मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक मोहम्मद अय्युब खान ने बताया कि पुलिस थाने के सामने नरेंद्र का ढाबा है। इस ढाबे में नरेंद्र ने पुलिस थाने पर दौड़कर आकर सूचना दी कि उनकी दुकान के पास एक युवक ने खुद का गला काट लिया है। पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंचा और युवक को अपने कब्जे में लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए। जहां पर युवक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आत्महत्या की वजह अज्ञात

पुलिस ने आगे बताया कि मृतक युवक की पहचान असम राज्य के व्यक्ति के रूप में हुई है, जो असम से गुजरातके मोरबी कार्य करने जा रहा था। रास्ते में ट्रेन में अपने साथियों से भटक गया। भटकते हुए वो रतलाम के से ताल आ गया। फ़िलहाल आत्महत्या की वजह अज्ञात है। मामले में जांच की जा रही है।

Tags

Next Story