गला घोंटकर युवक की हत्या, उधार के पैसे को लेकर था विवाद

गला घोंटकर युवक की हत्या, उधार के पैसे को लेकर था विवाद
X
सतना जिले में एक युवक की हत्या की खबर आई है। युवक का दो लोगों के साथ उधारी के पैसे मांगने को लेकर विवाद चल रहा था। पढ़िए पूरी खबर-

सतना। सतना में 8 दिन पहले लापता हुए युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या कर उसे जमीन में दफना दिया गया था। हत्या करने वाले दो आरोपी पुलिस हिरासत में हैं, जिनकी निशानदेही पर शव को बरामद किया गया। हत्या की वजह पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है। पुलिस दोनों आरोपियों के ऊपर हत्या का मामला कायम कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

नागौद थाना के कुलगढ़ी गांव निवासी रोहित 8 जून को अपनी मोटरसाइकिल रिपेयर कराने के उद्देश्य से सतना के लिए रवाना हुआ था। युवक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो शक की सुई सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गढ़िया निवासी सद्दाम और सलाम नामक युवकों पर गई जो पेशे से मिस्त्री हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने जुर्म कुबूल लिया। आरोपियों की निशानदेही पर आज गुमशुदा रोहित का शव बरामद किया गया, जिसे आरोपियों ने हत्या करने के बाद एक बाड़े के अंदर दफना दिया था।

आपको बता दें कि आरोपियों ने मृतक से पैसों की मांग की थी, जिसके कारण विवाद हुआ और इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। लाश को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

Tags

Next Story