Seekho Kamao Yojana: राजधानी में होगी युवाओं को ट्रेनिंग, ग्लोबल स्किल पार्क में प्रदेश के 6 हजार लोग करेंगे स्किल डेवलप

भोपाल : प्रदेश भर के युवाओं को रोजगार देने और सशक्त बनाने के लिए सीएम शिवराज ने सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की ताकि प्रदेश के युवा अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बन सके। इस योजना के तहत 1 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का शिवराज सरकार ने लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही युवाओं को हर महीने 8-10 हजार स्टायपेंड भी दिया जायेगा। इसयोजना को लेकर हाल ही में सीएम शिवराज ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत अब राजधानी में संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनाया जाएगा। जहां पर प्रदेश के 6 हजार युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।
ट्रेनिंग के बाद उसी कंपनी में कर सकते है आवेदन
इस योजना को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि हम ग्लोबल स्किल पार्क में 6,000 बच्चों को ट्रेनिंग देंगे। मॉडल आईटीआई में ट्रेनिंग दी जा रही है। मध्य प्रदेश में 3,500 से अधिक स्टार्टअप हैं। 3 लाख बेटे-बेटियों को हम स्वरोजगार के लिए ऋण देते हैं। इसके साथ ही युवाओं को मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास और रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके साथ ही ट्रेनिंग पूरी करने के बाद युवा उसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकेंगे।
योजना को लेकर सीएम ने कही ये बात
इस योजना को लेकर सीएम ने कहा कि सभी लोगों को सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती। इसके लिए लोगों को स्वरोजगार देने के लिए सरकार द्वारा सीखो कमाओ योजना शुरू की गई है। जिसमे बड़े तादाद में लोग हिस्सा ले रहे है। इस याजना के तहत 1 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा। जिसके लिए 18 से 29 साल के युवा योजना का लाभ उठा सकते हैं।
1 हजार से ज्यादा उद्योग ने करवाया रजिस्ट्रेशन
5वीं से लेकर 12वीं पास, ITI पास और उच्च शिक्षा ले चुके युवा इस योजना का लाभ पाने के लिए अपना पंजीयन कर सकते हैं. इसके लिए युवकों को ऑफिशियल वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ विजिट करना होगा। इस योजना के लिए अभी तक 1 हजार से ज्यादा उद्योग और अन्य कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
होटल, टूर-ट्रेवल्स और पर्यटन गतिविधियों में सीखने का मौका
मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना में प्रदेश के प्रतिष्ठित होटल, टूर एंड ट्रैवल एजेंसी सहित पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों में सीखने और रोजगार के अवसर मिलेंगे। होटल में बेलबॉय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, फ्रंट ऑफिस, किचन एसिटेंस, हाउस कीपिंग, सिक्योरिटी, गार्डनिंग संबंधी स्किल टूर एंड ट्रैवल मे रिसेप्शनिस्ट, अकाउंट, पियून और सोशल मीडिया मार्केटिंग संबंधी स्किल सीखने और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
जानें कितना मिलेगा स्टायपंड डिटेल्स
मध्यप्रदेश के प्रदेश के 18 से 29 वर्षीय रहने वाले जिन्होंने पांचवीं से 12वीं उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें 8 हजार रूपये दिए जाएंगे। वहीं आइटीआइ में पास हुए लोगों को 8500 रूपये और डिप्लोमा वालों को 9 हजार रूपये। इसके अलावा उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं को दस हजार रुपये दिए जाएंगे। 75 प्रतिशत राशि प्रशिक्षणार्थियों को डीबीटी से भुगतान की जाएगी। बची हुई 25 प्रतिशत शिष्यवृत्ति संबंधित प्रतिष्ठान में जमा करवाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS