Youtube Baba : ऑनलाइन दरबार लगाने वाला फर्जी युट्यूबर बाबा गिरफ्तार

Youtube Baba : मध्यप्रदेश पुलिस ने एक फर्जी बाबा को गिरफ्तार किया हैं। यह बाबा ऑनलाइन दरबार लगाकार लोगों के साथ ठगी करता था। गुना पुलिस ने इस बाबा को राजधानी भोपाल की होटल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युट्यूबर बाबा को तंत्र-मंत्र से लोगों को जाल में फंसाकर और उन्हें ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अुनसार यह बाबा तंत्र-मंत्र के माध्यम से अब तक करीब 60 से भी अधिक लोगों से ठगी का शिकार बना चुका है। यूट्यूबर बाबा तंत्र-मंत्र का झांसा देकर लोगों से 5.5 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। मामला तब उजागर हुआ जब उज्जैन निवासी पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद गुना पुलिस हरकत में आई और यूट्यूबर बाबा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुना निवासी एक फर्जी बाबा योगेश ने यूट्यूब पर एक चौनल बना रखा था। यह बाबा यूट्यूबर पर दरबार भी लगाता था। बाबा तंत्र-मंत्र के माध्यम से लोगों को संतान प्राप्ति के टिप्स, पारिवारिक समस्याओं का निराकरण, म्यूचुअल फंड में दोगुने पैसे का फायदा, जैसे दावे करता था।
भोपाल से हुआ बाबा गिरफ्तार
आपको बता दें कि पूजा अहिरवार नामक महिला ने इस फर्जी बाबा के खिलाफ गुना पुलिस में बाबा के खिलाफ एक शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर बाबा को भोपाल के एक निजी होटल से गिरफ्तार कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS