अवैध वसूली के लिए जोन अधिकारी होंगे जिम्मेदार, नगर निगम करेगी सख्त कार्रवाई

अवैध वसूली के लिए जोन अधिकारी होंगे जिम्मेदार, नगर निगम करेगी सख्त कार्रवाई
X
पार्किंग शुल्क को लेकर राजधानी में चल रही अवैध वसूली को लेकर काफी समय से नगर निगम पर आरोप लगते रहे हैं, लेकिन अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था।

भोपाल।पार्किंग शुल्क को लेकर राजधानी में चल रही अवैध वसूली को लेकर काफी समय से नगर निगम पर आरोप लगते रहे हैं, लेकिन अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था।विगत दिवस परिषद की बैठक में हंगामा होने के बाद अब सक्रियता दिखाई है। पूरे शहर में फ्री पार्किंग और पार्किंग के बोर्ड लगा दिए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ नगर निगम अध्यक्ष ने सोमवार को एक आदेश जारी कर शहर में जहां भी मल्टी लेवल पार्किंग हैं, उसके आसपास किसी भी प्रकार का चार पहिया वाहन सड़क पर पार्क नहीं हो सकेगा। साथ ही ट्रैफिक पुलिस से चर्चा कर इस वाहनों को क्रेन से उठवाने के लिए कहा जाएगा।

जोन अधिकारी होंगे जिम्मेदार

किसी भी जोन या वार्ड के क्षेत्र में अगर पार्किंग में शुल्क वसूलता हुआ कोई मिलता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी वार्ड या जोन अधिकारी की होगी और नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। नगर निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के अनुसार पार्किंग में अवैध वसूली और सड़क किनारे वाहनों के पार्क होने को लेकर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story