Punjab Corona : 2,628 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 80 हजार के करीब पहुंची

Punjab Corona : 2,628 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 80 हजार के करीब पहुंची
X
पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,628 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या 79,679 पहुंच गई जबकि इस महामारी से 68 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 2,356 हो गई।

चंडीगढ़। पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,628 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या 79,679 पहुंच गई जबकि इस महामारी से 68 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 2,356 हो गई। एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार अमृतसर में 11, पटियाला में 10, भटिंडा और जालंधर में छह-छह, लुधियाना में पांच, कपूरथला में चार और फाजिल्का, होशियारपुर, मोहाली, पठानकोट तथा संगरूर में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है।

इसके अनुसार रूपनगर, मोगा, मनसा में दो-दो लोगों और बरनाला, फरीदकोट, गुरदासपुर, एसबीएस नगर और तरनतारन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 19,787 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अनुसार इस संक्रमण से 2,151 और लोग स्वस्थ हो गये जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 57,536 हो गई है।

चंडीगढ़ में एक दिन में सबसे अधिक मामलों का रिकॉर्ड

चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 449 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जो अब तक यहां एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। चिकित्सा बुलेटिन के मुताबिक इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,991 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक इससे पहले आठ सितंबर को सबसे अधिक 377 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

बुलेटिन के मुताबिक रविवार को सेक्टर 47 में रहने वाले एक 56 वर्षीय व्यक्ति की कोविड-19 की वजह से अस्पताल में मौत हो गई। इसके साथ ही चंडीगढ़ में अब तक 90 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है। बुलेटिन में बताया गया कि नये संक्रमितों में एक 20 दिन का बच्चा भी शामिल है। चंडीगढ़ में इस समय 2,728 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि रविवार को 306 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

केंद्र शासित प्रदेश में इसके साथ ही संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,170 हो गई। बुलेटिन के मुताबिक अबतक 49,451 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 41,168 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 176 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।

Tags

Next Story