पंजाब में कोरोना वायरस से 34 और लोगों की मौत, 1513 नए मामले आए सामने

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 34 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 991 पहुंच गई है।
प्रदेश सरकार ने हालांकि कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए पूरे पंजाब में साप्ताहांत कर्फ्यू लगाने का आदेश लागू कर दिया है परन्तु यहां कोरोना वायरस से संक्रमण मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। यहां कोरोना से मरनेवालोें का आंकड़ा चिंताजनक बना हुआ है। यहां सरकार द्वारा और कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।
एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को इस महामारी के 1,513 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 39,327 हो गई है। इसके अनुसार मौत के नये मामलों में से आठ मरीजों की मौत लुधियाना, पटियाला और जालंधर से पांच-पांच, कपूरथला से चार, अमृतसर से तीन, मोगा से दो और बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, मोहाली, मनसा और गुरदासपुर से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से लुधियाना में सबसे अधिक 242 मामले सामने आये। इसके बाद पटियाला में 201, जालंधर में 169, मोहाली में 143, संगरुर में 102, बठिंडा से 90, अमृतसर से 80, कपूरथला से 70 और फिरोजपुर से 69 मामले सामने आये है।
बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 से 856 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 23,893 पहुंच गई है। इसमें बताया गया है कि राज्य में अभी 14,443 मरीजों का इलाज चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS