पंजाब में एक साथ 5 लोगों की हत्या, कभी नशा तस्करी के नाम से जाना जाता था ये परिवार

देश में लॉकडाउन के दौर में रोजगार ठप होने के बाद से हत्या और आत्महत्या का केस काफी हद तक बढ़ गया है। इस बीच पंजाब में एक घटना सामने आई है, जो दिल दहला देने वाला मामला है। पंजाब के तरनतारन में एक ही परिवार में 5 लोगों पर धारधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
यह घटना जिले के गांव कैरों में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां देखा कि घर के अंदर पांच लोगों के शव प़ड़े थे। सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, घटना के तहत केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में आफसी रंजिश के कारण आरोपी ने धारधार हथियार से हमला कर बेरहमी से सबकी जान ले ली। हालांकि अभी तक घटना के पीछे का असल वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि जिस परिवार में घटना हुई, वह 20 साल पहले नशा तस्करी के लिए जाना जाता था।
नशा तस्करी के मामले में इस घर की एक महिला अमृतसर में महिला जेल में बंद थी। बीमार हो जाने से दो महीने पहले ही उसकी अचानक जेल में ही मौत हो गई थी। एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया कि सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रिपोर्ट आने के बाद मामला में कुछ हद तक खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस वारदात का खुलासा हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS