Punjab Corona Updates : आज 528 नए मामले सामने आये, 20 और मरीजों की मौत

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना का प्रकोप अभी नहीं थमा है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं। राज्य में इस घातक बीमारी ने अभी भी अपने पैर पसार रखे हैं। एक तरफ जहां पंजाब में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि विधेयकों के खिलाफ किसान जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ घातक कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे हाेने वाली मोतों ने भी प्रदेश सरकार की परेशानी बढ़ाई हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 20 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद बुधवार को राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,158 हो गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के 528 नए मरीज सामने आए जिसके बाद कुल मामले 1,32,263 हो गये। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी । मोहाली में 73, जालंधर में 67 और बठिंडा में 53 नए मरीज सामने आये।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में अभी कोविड-19 के 4,239 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,23,866 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में अब तक जांच के लिए 25,38,610 नमूने लिये गये हैं। वहीं पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में संक्रमण के 60 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण का कुल आंकड़ा 14,212 पहुंच गया जबकि एक और संक्रमित मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 224 हो गई। चंडीगढ़ में फिलहाल 629 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS