Punjab Corona : तेजी से बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा, 61 और लोगों की इस घातक बीमारी ने ली जान

चंडीगढ़। पूरे देश में कोरोना वायरस का आतंक फैला हुआ है। इस घातक वायरस ने लोगों के दिलों में इस कदर डर पैदा कर दिया है कि उनकी नींद तक उड़ी हुई है। वहीं पंजाब की बात करें तो यहां सबसे खराब स्थिति उत्पन्न होती दिख रही है। प्रदशे में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा डराने वाला साबित हो रहा है। हालांकि प्रदेश सरकार ने कई ऐसे सख्त निर्देश व नियम लागू किए थे ताकि इस जानलेवा बीमारी पर कुछ हद तक अंकुश लग जाए बावजूद इसके इस बीमारी के आगे सारे पैंतरे फैल साबित हुए हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोविड-19 से 61 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़ कर 3,562 हो गई है और 1,106 नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,17,319 हो गई है।
अमृतसर में 14 लोगों की मौत
सरकार के एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, अमृतसर में 14 लोगों की, लुधियाना में 10, कपूरथला,जालंधर और पटियाला में पांच-पांच, फजिल्का और होशियारपुर में तीन -तीन लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गयी। बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, एसबीएस नगर, संगरुर और तरण-तारण में दो-दो जबकि फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, मोगा और रुपनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से हुई है। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के 14,289 रोगियों का इलाज चल रहा है। शनिवार को ठीक होने के बाद कोरोना वायरस के 1,691 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 99,468 हो गई है। राज्य में अब तक 19,28,289 नमूने जांच के लिए लिये भेजे जा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS