punjab corona update : 802 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए, 31 लोगों की मौत

punjab corona update : 802 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए, 31 लोगों की मौत
X
पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने लोगों की फिर से चिंता बढ़ा दी है। यहां संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में बुधवार को राज्य में कोरोना से 31 लोगों की जान चली गई।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने लोगों की फिर से चिंता बढ़ा दी है। यहां संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में बुधवार को राज्य में कोरोना से 31 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही वायरस से मरने वालों की संख्या 4541 पहुंच गई है। इसके अलावा राज्य में 802 नए मामले भी सामने आए हैं। राज्य में अब तक एक लाख 43 हजार 395 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक पंजाब में संदिग्ध मामलों की संख्या 29 लाख 22 हजार 722 पहुंच गई है। इनमें पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या एक लाख 43 हजार 395 दर्ज की गई है। एक लाख 32 हजार 917 लोग ठीक हो चुके हैं। सांस लेने में परेशानी होने पर 144 संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 17 लोगों को हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया है।

लुधियाना में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज

पंजाब में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा लुधियाना में देखने को मिल रहा है। संक्रमण से मौतों के मामले में लुधियाना नंबर वन बना हुआ है। जिले में अब तक सबसे ज्यादा 876 लोग संक्रमण से मौत का शिकार हो चुके हैं। जालंधर में 512 और पटियाला में 404 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। बुधवार को अमृतसर में 1, बरनाला में 1, बठिंडा में 2, फतेहगढ़ साहिब में 1, फाजिल्का में 2, होशियारपुर में 3, जालंधर में 6, लुधियाना में 5, मानसा में 1, एसएएस नगर में 1, मुक्तसर में 2, पठानकोट में 1, रोपड़ में 2 और संगरूर में 3 लोगों की मौत हो गई।

Tags

Next Story