पंजाब की AAP सरकार ने पेश किया 1 माह का रिपोर्ट कार्ड, इस माह से 300 यूनिट फ्री बिजली देने का भी ऐलान

पंजाब (Punjab) की भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार (Government) ने चुनाव के दौरान राज्य की जनता से किए गए चुनवी वादों (Election Promises) को पूरा करने शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भगवंत मान की सरकार ने एक जुलाई से 300 यूनिट फ्री बिजली (300 units of free electricity) देने की ऐलान किया है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है।
बता दें कि जालंधर में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवंत मान ने कहा था कि 16 तारीख को हम पंजाब के लोगों को बड़ी खुशखबरी देंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने बताया कि भगवंत मान ने पंजाब में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी।
Government of Punjab announces 300 units of free electricity for households from July 1st, 2022: Information and Public Relations Department, Punjab
— ANI (@ANI) April 16, 2022
गौरतलब है कि पिछले महीने संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पंजाब में आम आदमी पार्टी के द्वारा किए गए प्रमुख वादों में से 300 यूनिट तक हर घर को मुफ्त बिजली देना एक है। सीएम भगवंत मान ने पिछले महीने राज्य में घर-घर राशन वितरण योजना शुरू की थी। ये भी चुनावों में आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) का एक प्रमुख अभियान एजेंडा भी था।
बता दें कि सरकार के इस बड़े कदम से अब पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्य के लगभग 73.80 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 62.25 लाख, जिनकी खपत 300 यूनिट तक या उससे कम है, वे भी अब लाभान्वित होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS