लुटेरों के हमले के बाद रैना की बुआ के बेटे की मौत, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं, रैना ने की दोषियों को सजा दिलाने की मांग की

पठानकोट। पंजाब के पठानकोट जिले में लुटेरो द्वारा हमला किए जाने के कुछ दिन बाद सोमवार को एक निजी अस्पताल में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, हमला 19 और 20 अगस्त की दरम्यानी रात थारियाल गांव में हुआ था। हमले में रैना के फूफा अशोक कुमार (58) के सिर में चोट लगी थी और उसी रात उन्होंने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने कहा था कि हमले में परिवार के चार और लोग घायल हुए हैं।
पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि अशोक के बड़े बेटे कौशल कुमार (32) की सोमवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि अशोक की पत्नी आशा देवी की हालत अब भी नाजुक है जबकि उनका दूसरा बेटा अपिन (28) अब खतरे से बाहर है। खुराना ने कहा कि उनके दूसरे बेटे जबड़े में चोट आई थी, जिसकी सर्जरी की गई है। अशोक की मां सत्या देवी (80) को पहले ही अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
रैनी ने ट्विटर का रुख करते हुए दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ, वह इतना भयावह है कि बयां नहीं किया जा सकता। मेरे फूफा को जान से मार दिया गया। मेरी बुआ और उनके दोनों बेटों को गंभीर चोटें आईं हैं। दुर्भाग्य से मेरी बुआ के बेटे का भी कई दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद कल रात निधन हो गया। मेरी बुआ की हालत अब भी नाजुक है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। रैना ने लिखा, ''अभी तक हमें यह नहीं पता कि उस रात असल में क्या हुआ था और किसने ऐसा किया। मैं पंजाब पुलिस से इस मामले की जांच की अपील करता हूं। हमें कम से कम यह जानने का हक तो है कि किसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिय ? उन अपराधियों को और अपराध करने से रोकना होगा।'' एसएसपी खुराना से जब पूछा गया कि क्या इस मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है तो उन्होंने कहा कि अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ''हम तहकीकात कर रहे हैं।''
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS