Coronavirus : पंजाब में अकाली विधायक और उनका बेटा मिला पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस घातक बनता जा रहा है। प्रदेश में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुखार और थकान की शिकायत के बाद विधायक का नमूना जांच के लिए मंगलवार को लिया गया था। वह अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। अधिकारी ने बताया कि उनके बेटे मनदीप सिंह भी संक्रमित हैं।
तेजी से बढ़ रहे मामले
गुरदासपुर के सिविल सर्जन किशनचंद ने कहा कि लोधीनंगल कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले 12 लोगों में शामिल हैं। इससे पहले मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा और कांग्रेस के दो विधायक बलविंदर सिंह धलीवाल और धर्मबीर अग्निहोत्री संक्रमित पाए गए थे। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं (गुरुवार तक 11,739 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 277 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में गुरुवार को कोरोना वायरस के 414 नए मामले आए और 252 लोग डिस्चार्ज हो गए। वहीं 6 लोगों की मौत हुई। राज्य में फिलहाल 3391 केस एक्टिव हैं और 7641 लोग डिस्चार्ज हो गए।
राज्य में होशियारपुर में सबसे ज्यादा 81 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जबकि लुधियाना में 73, फतेहगढ़ साहिब में 20, फरीदकोट में 17, संगरूर में 16, अमृतसर में 14, पटियाला में 50, जालंधर में 41, मोहाली में 30, फाजिल्का में 25 पॉजिटिव मरीज पाए गए। वहीं नवांशहर व कपूरथला में 8-8, मोगा में 4, मुक्तसर में 2, तरनतारन में 7, फिरोजपुर व रोपड़ में 3-3, बरनाला व मानसा में 5-5, गुरदासपुर व बठिंडा में 1-1 पॉजिटिव मामले पाए गए। कपूरथला में पांच लोग पॉजिटिव पाए गए. वहीं जिले में एक मौत की भी सूचना है हालांकि, इस मौत को राज्य की आधिकारिक संख्या में शामिल किया जाना बाकी है. लुधियाना के मामले अब 2,000 से अधिक हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS