Amritpal Singh की गिरफ्तारी के पीछे कई अहम राज, जानिए विस्तार से...

वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को आज सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर पंजाब के मोगा के रोड़ेवाल गुरुद्वारे (Rodewal Gurudwara) से अमृतसर पुलिस और पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग (Intelligence Wing) द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बताया कि उस पर एनएसए (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है। अब उसे असम की डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले ऐसी अफवाह फैलाई जा रही थी कि उसने सरेंडर कर दिया है, लेकिन पुलिस ने बताया कि संयुक्त अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी के पीछे भी कई राज हैं, लेकिन इससे पहले की अमृतपाल अपनी साजिश को अंजाम दे पाता, उससे पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कड़ी दर कड़ी इस तरह कसता रहा शिकंजा
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी से पहले पंजाब की पुलिस और खुफिया एजेंसियों की विंग ने अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत (Papalpreet Singh) को 10 अप्रैल को अमृतसर रूरल से गिरफ्तार कर लिया था। पप्पलप्रीत अमृतपाल का बेहद करीबी साथी था। अमृतपाल सिंह के साथ वह परछाई की तरह रहता था। उसको फरार कराने में पप्पलप्रीत की भी भूमिका थी। पुलिस ने उस पर भी एनएसए (NSA) लगाकर उसे असम की डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) जेल में भेज दिया था। पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद से कयास लगने शुरू हो गए थे कि अमृतपाल जल्द से पुलिस की गिरफ्त में होगा और वैसा ही हुआ है।
पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद टाल दी सरेंडर करने की योजना
बताया जा रहा था कि अमृतपाल सिंह बैसाखी पर गुरुद्वारे में जाकर सरेंडर कर सकता है। पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पुख्ता जानकारी मिल चुकी थी। हालांकि पप्पलप्रीत ने उसकी सटीक लोकेशन की जानकारी से इनकार किया था। ऐसे में पुलिस ने पूरे पंजाब में चौकसी बढ़ा दी थी। वर्दी और सादे कपड़ों में भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। यह देखकर अमृतपाल ने सरेंडर करने की योजना टाल दी।
Also Read: Amritpal Singh पंजाब के मोगा से गिरफ्तार, 36 दिन के बाद आया हाथ
अमृतपाल की पत्नी के पकड़े जाने पर बढ़ा दबाव
मीडिया रिपोर्ट्स में पुलि सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अपनी पत्नी किरणदीप कौर को भारत से बाहर निकालना चाहता था। गुरुवार को किरणदीप कौर (Kirandeep Kaur) विदेश रवाना होने के लिए अमृतसर (Amritsar) के श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। वो लंदन (London) निकलने वाली थी, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे पकड़ लिया। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी था, लिहाजा तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने किरणदीप कौर को हिरासत में ले लिया। इसके बाद अमृतपाल पर सरेंडर करने का दबाव बढ़ गया।
पंजाब से भी बाहर निकलने में रहा नाकामयाब
पप्पलप्रीत ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि अमृतपाल पंजाब में है। इसके बाद पुलिस ने दावा किया था कि अगर वो पंजाब में है, तो उसे राज्य से बाहर नहीं निकलने देंगे। पुलिस के इस दावे के करीब 12 दिनों के बाद आखिरकार अमृतपाल पुलिस के शिकंजे में आ गया।
फिर आतंकी ने रची सरेंडर कराने की साजिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतपाल की पत्नी के पुलिस हिरासत में जाने के बाद लंदन में बैठे एक आतंकी ने अमृतपाल के सरेंडर करने की पृष्ठभूमि तैयार की। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अमृतपाल को गुरुद्वारे में सभा करनी है और इसका वीडियो विदेशी यूट्यूबरों द्वारा प्रसारित किया जाएगा ताकि वो खुद को सिख धर्म का सच्चा रक्षक बता सके। इससे पहले की अमृतपाल इस साजिश को पूरी तरह अंजाम दे पाता, उससे पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अमृतपाल को अब असम के डिब्रूगढ़ जेल ले जाया गया है। यहां उससे पूछताछ की जाएगी। बता दें कि इस जेल में अमृतपाल के कई साथी भी बंद हैं। ऐसे में डिब्रूगढ़ जेल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS