Punjab Crime: पंजाब में एक शख्स ने अपने ही परिवार के लोगों पर चढ़ा दी कार, जानिये आगे क्या हुआ...

Punjab Crime: पंजाब में एक शख्स ने अपने ही परिवार के लोगों पर चढ़ा दी कार, जानिये आगे क्या हुआ...
X
कोई भी परिवार ऐसा नहीं है, जहां कहासुनी नहीं होती हो। लेकिन, पंजाब के एक शख्स पर तो गुस्सा इस कदर सवार हो गया कि उसने अपने परिवार के सदस्यों के ऊपर ही कार चढ़ा दी। पढ़िये पूरी खबर...

पंजाब के मोहाली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक अपने गुस्से पर काबू नहीं पा सका और अपने ही परिवार के खून का प्यासा बन बैठा। परिवार के आपसी झगड़े के दौरान उसने अपने ही परिवार के तीन लोगों पर कार चढ़ा दी। इस ह्रदयविदारक घटना में आरोपी के चचेरे भाई रंजीत सिंह समेत तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रंजीत सिंह की मौत की पुष्टि कर दी गई। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।

परिवारवालों पर चढ़ा दी रेंज रोवर

बलजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका परिवार चाचा-ताया के परिवार के साथ इकट्ठे ही रहते हैं। उनके चाचा के लड़के देवेंद्र का परिवार में आपसी झगड़ा हो गया था। देवेंद्र गुस्से में आकर रेंज रोवर (Range Rover) कार लेकर घर से जाने लगा था। इसे देखकर इसका भाई रंजीत, चाचा जरनैल सिंह, देवेंद्र की मां मनजीत कौर ने उसे रोकने का बहुत प्रयास करने लगे। इसी प्रयास के चलते देवेंद्र ने डराने के लिए तेजी से कार उन लोगों की तरफ मोड़ दी।

चचेरे भाई की चली गई जान

बलजीत ने बताया कि कार की टक्कर के बाद से तीनों लोग जमीन पर गिर गए, जिसमें सभी को गंभीर चोटें आई। टक्कर के बाद तीनों को मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने आरोपी के चचेरे भाई को मृत करार दे दिया गया। इस घटना में आरोपी की मां भी गंभीर रूप से घायल है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, चाचा जनरैल सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी देवेंद्र फरार चल रहा है। उसकी तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story